परिनिर्वाण दिवस पर हुई प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में हुई पुष्पांजलि सभा

0
327

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी– बाबा साहब डा0भीमराव अम्बेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी डीएम/एडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ। डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों संग भारत रत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के छवि चित्र पर पुष्पांजलि तथा फूल माला चढाकर नमन किया। प्रभारी डीएम संजय कुमार सिंह ने बाबा साहब के सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने की बात कही। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके जीवन संघर्षों को याद किया तथा उनके शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, विधिक योगदान पर चर्चा की। बाबा साहेब के संघर्ष ने लाखों लोगों में आशा का संचार किया और उनके प्रयासों ने भारत को ऐसा व्यापक संविधान प्रदान किया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। हमें बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।इस मौके पर एसडीएम रेनू मिश्र, राजीव निगम, एआरओ अवधेद्र कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट), प्रशासनिक अधिकारी खुशाल सिंह, सुधीर सोनी, मो. सलीम, सुरेश कुमार, विवेक सक्सेना सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के कार्मिक मौजूद रहे। बताते चलें कि जिले भर में सरकारी संस्थान, शिक्षण संस्थाओं में बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करने के लिए इस अवसर पर पुष्पांजलि सभा आयोजित हुई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here