राजस्थान में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात

0
139

राजस्थान में सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इसे देखते हुए अजमेर, जैसलमेर, टोंक, बाड़मेर, पाली, बालोतरा और बूंदी की स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अजमेर को छोड़ कर बाकी जिलों के स्कूलों में केवल एक दिन (सोमवार) के लिए अवकाश रहेगा। अजमेर की कलेक्टर भारती दीक्षित ने सोमवार सुबह आदेश जारी कर जिले की स्कूलों में दो दिन (5 व 6 अगस्त) की छुट्‌टी की घोषणा की। भारी बारिश से जोधपुर में चार लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब चार बजे जोधपुर के बोरानाड़ा इलाके में फैक्ट्री की दीवार ढह गई। इसमें 13 मजदूर दब गए, जिसमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। दूसरी ओर, रविवार रात को बालेसर (जोधपुर) के गोतावर बांध में डूबने से युवक की जान चली गई।

प्रदेशभर में बांधों के लिए इस बार मानसून खुशियों का मानसून साबित हो रहा है। बीते तीन दिन से झमाझम बारिश के बाद कानोता समेत सात बांध ओवर फ्लो हो गए हैं और इन पर चादर चल रही है। खास बात यह भी है कि 26 फीट भराव क्षमता वाले फुलेरा स्थित कालख सागर बांध में 12 साल बाद पहली बार पानी की आवक हुई है। जयपुर में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक जारी है। रिमझिम बरसात से मौसम सुहाना हो गया है। हवाओं में ठंडक घुल गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के टोंक, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, जालोर, सिरोही जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान के अन्य जिलों में भी आगामी तीन घंटे के बीच बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। ऐसे में राजस्थान के कोटा, झालावाड़, जयपुर, बारां, सीकर, करौली, सवाईमाधोपुर, नागौर जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। रविवार देर रात बूंदी में हुई तेज बारिश के बाद सड़क किनारे पार्क गाड़ियां पानी में बहने लगीं। एक व्यक्ति भी बह गया, जिसे आसपास के लोगों ने बचाया।

बालोतरा जिले के कल्याणपुर में देर रात को तेज बारिश से कमला नगर कॉलोनी व आसपास के घरों में पानी भर गया। पानी की निकासी और समय पर नालों की सफाई नहीं होने से यह हालात बने हैं। घरों में 4 फीट तक पानी भरा है। अजमेर जिले के नसीराबाद में सुबह 7 बजे से बारिश का दौर जारी है। सड़कें तालाब का रूप ले चुकी है। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। बरसात के कारण निचली बस्तियों में भी पानी भर गया है। पाली में इंद्रा कॉलोनी में बांडी नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है। नदी के ऊपर बनी पुलिया भी पानी में डूबने लगी है। पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। पाली में रविवार रात से बारिश हो रही है। इस कारण सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया है।

टोंक जिले के देवली उपखंड में बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। बांध नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सोमवार की सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 310.38 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। यह रविवार की शाम को 310.16 आरएल मीटर था। बांध के कैचमेंट एरिया में कुल 117 मिमी बरसात हुई है। देवली उपखंड क्षेत्र में रविवार से ही जारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जोरदार बारिश से टोंक के गांव मनोहरपुरा बैरवा टापरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पानी भर गया। इस दौरान छुट्टी की जानकारी नहीं होने के कारण बच्चे भी स्कूल पहुंच गए। टोंक के नगर परिषद क्षेत्र में सवाई माधोपुर रोड पर बीसलपुर कॉलोनी के पीछे पीली तलाई में पानी की निकासी सही नहीं होने से रास्तों में करीब एक फीट पानी भर गया है।

जैसलमेर में सुबह से रिमझिम के बाद सूरज की लुका छुपी जारी है। मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिला कलेक्टर ने बरसात को देखते हुए सभी निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टियां कर दी हैं। जिले में नाचना कस्बे से लेकर फतेहगढ़ के साजीत गांव तक पिछले एक घंटे से लगातार अच्छी बारिश हो रही है।

अजमेर जिले के सरवाड़ में बरसात खाली भूखंडों में झोपड़ी बनाकर रहने वालों के लिए मुसीबत बन गई है। झोपड़ियों में पानी भर गया है। उदयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आज सुबह से बारिश का दौर चल रहा है। शहर में सुबह करीब 5 बजे से रिमझिम बारिश हो रही है। सलूंबर जिले में जयसमंद और सलूंबर में भी अच्छी बारिश हुई है। केकड़ी (अजमेर) और इसके आसपास के जिलों में रविवार रात 10 बजे से शुरू हुई लगातार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। 10 घंटे से जारी भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया है। गली-मोहल्लों में पांच फीट तक पानी बह रहा है। पिछले 10 घंटे में 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। तेली मोहल्ला में स्थिति सबसे गंभीर है। यहां घरों में पानी भरने से हालात काफी खराब हो गए हैं। प्रशासन ने एसडीआरएफ की टीमें तैनात की हैं। अधिकारियों ने तेली मोहल्ले को खाली करवा दिया है। सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। पाली के सोजत में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। 11 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। नदियां पूरे वेग के साथ बह रही हैं। सड़कें जनमग्न हो चुकी हैं। मौसम विभाग ने साेमवार को हल्की और तेज बारिश की संभावना जताई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here