मौदहा स्वास्थ्य मेले में उमडा सैलाब

0
92
गर्भवती महिलाओं की  गई गोदभराई
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत  आज मौदहा विकासखंड में विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। मौदहा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण व विशिष्ट अतिथि  पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ  मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया।
   इस अवसर पर जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक , अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित अन्य अधिकारियों  ने स्वास्थ्य मेले में लगाए गए सभी विभागों के स्टालों का गहनता से अवलोकन किया। इस अवसर पर कुष्ठ रोग , टीबी, मोतियाबिंद व संचारी रोग उन्मूलन संबंधी,   होम्योपैथी आयुर्वेद यूनानी चिकित्सा विभाग के स्टाल, दंत रोग ,स्त्री रोग व बाल रोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन ,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कोविड-19 से बचाव , पोषण अभियान ,खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ,शिक्षण अधिगम सामग्री/ प्रदर्शनी ,टेलीकंसल्टेशन आदि से संबंधित स्टॉल लगाए गए तथा  वहां आने वाले लोगों को अपनी अपनी योजनाओं/ कार्यक्रमों से लाभान्वित/ जागरूक किया गया। ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, निशुल्क जांच ,निशुल्क दवाइयां ,आयुष्मान भारत कार्ड बनाना व एक्टिवेट करना तथा अनेक रोगों की जांच व निदान आदि से संबंधित कार्य किए गए।
     कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की तथा कहा कि प्रत्येक विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का कार्यक्रम  पिछले से भव्य हो रहा है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग बधाई के पात्र हैं। कहा कि रोगग्रस्त/ बीमार व्यक्ति की सेवा/ इलाज से नर सेवा नारायण सेवा की संकल्पना को साकार किया जा रहा है , यह अत्यंत पुण्य का कार्य है। इसको इसी प्रकार जारी रखा जाय। कहा कि  लगातार सभी लोग इस कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करें व बताएं ताकि इन स्वास्थ्य मेलों का अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया तथा  बच्चों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अन्नप्राशन कराया। फाइलेरिया एवं टीबी के मरीजों को दवाओं की एवं पोषण संबंधित किट वितरित की गयी।  युवा कल्याण एवं  प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अंतर्गत छात्रा को खेल सामग्री / किट वितरित की गयी। तत्पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौदहा का निरीक्षण कर वहां पीकू वार्ड, ओपीडी ,टीकाकरण कक्ष, सामान्य वार्ड का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मरीजो/ तीमारदारों से अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
   इस मौके पर पुलिस अधीक्षक  कमलेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव , भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी परिषद के सदस्य और पूर्व प्रवक्ता जेपी व्यास  ने  स्वास्थ्य मेले के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए ।
     छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत प्रस्तुत किया गया। जिस पर उन्हें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर  सीएमओ डॉ एके रावत ,     अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग राम अवतार सिंह , जिला मलेरिया अधिकारी राजेंद्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here