Tuesday, October 28, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshPrayagrajFloating Restaurant: प्रयागराज के बाद अब अयोध्या में भी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, उद्घाटन...

Floating Restaurant: प्रयागराज के बाद अब अयोध्या में भी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, उद्घाटन की ये है डेट

अयोध्या में पर्यटकों के लिए सरयू नदी (Saryu River) पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट जल्द ही खुलने वाला है। यूपीएसटीडीसी द्वारा बनाए जा रहे इस रेस्टोरेंट में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही सौर ऊर्जा से चलने वाली बोट की सैर भी शुरू की जाएगी। दिसंबर तक रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।

अयोध्या आने वाले पर्यटकों को जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। सरयू नदी पर बनने वाले इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम (यूपीएसटीडीसी) ने शुरू कर दी है।

अगले माह से निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इसी वर्ष दिसंबर से पहले इसके निर्माण को पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। 5,000 वर्ग फीट के इस रेस्टोरेंट के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस रेस्टोरेंट में एक साथ 50 पर्यटकों के बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी।

यूूपीएसटीडीसी ने प्रयागराज और अयोध्या में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की परियोजना पर वर्ष 2024 से काम शुरू किया था। महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज में इसका निर्माण पहले पूरा कराया गया था। महाकुंभ में इस रेस्टोरेंट में पर्यटकों की काफी भीड़ रही थी और इसे पसंद किया गया था। इसके बाद यूपीएसटीडीसी ने अयोध्या में भी इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो सप्ताह में इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा अयोध्या आने वाले पर्यटकों को सौर ऊर्जा संचालित बोट की सैर करने कराने की सुविधा जल्द ही उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सुविधा का शुभारम्भ किया था। इसके बाद से इसे ट्रायल रन के रूप में चलाया जा रहा था।

यह बोट भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की तरफ से उपलब्ध कराई गई थीं। ट्रायल रन सफल होने के बाद उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग अभिकरण के सहयोग से दो बोट का नियमित संचालन अगले माह से शुरू किया जाएगा। इस बारे में यूपीएसटीडीसी की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा ने बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के निर्माण व सौर ऊर्जा बोट के नियमित संचालन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular