अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/करमा घोरावल तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत आज गुरुवार को निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे बैच का शुभारंभ ब्लाक संसाधन केंद्र, घोरावल के सभागार में हुआ ! खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया ! फाउण्डेशनल लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी प्रशिक्षण के प्रथम दो दिवस भाषा के एवं 2 दिवस गणित के आधारित
मूलभूत ज्ञान पर विस्तृत कार्य योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी गतिविधियों एवं क्रियाकलाप आधारित शिक्षा जिसे अभ्यास पत्रक व कार्य पत्रक के माध्यम से सिखाया जाएगा, शुभारंभ के पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी अपने विद्यालयों में कमज़ोर बच्चो को चिन्हित कर उनके साथ बिना भेदभाव किये समान व्यवहार करते हुए उनको शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित करे जिस से उनके आत्मविश्वास में निरंतर अभिवृद्धि हो ! साथ ही विद्यालय के सभी नामांकित बच्चे निपुण लक्ष्य को हासिल करे l इस दौरान प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता ARP अखिलेश कुमार सिंह , अविनाश चंद्र शुक्ल, धर्मराज सिंह, डा मिथिलेश द्रिवेदी, ने प्रशिक्षण शिविर में विस्तृत जानकारी दीl प्रशिक्षण निर्धारित दो बैचों में 50- 50 के ग्रुप में कुल 100शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कियाl इस मौके पर वकील अहमद खान, रामरक्षा, श्याम सुंदर प्रजापति, अनिमेष सिंह, अंजू, रम्भा सिंह, अभिलाषा, गरिमा, उर्मिला किरन, पयंबर कहा, मन्नु,अंजु नरेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा अनुभव दुबे, सिद्ध नाथ, शौलेंद्र प्राक्रमण सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे l