लखनऊ। भारत का स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपनी एंड ऑफ सीज़न सेल का इस माह दिसंबर एडिशन जिसमें लाखों लाइफस्टाइल व फैशन सेलर्स और हज़ारों ब्रांड्स साथ आकर करोड़ों ग्राहकों के लिये शुरू की है। इसमें व्यापक सलेक्शन की पेशकश इस एडिशन में 2,00,000 से अधिक विक्रेता और 10,000 से अधिक ब्रांड्स वेडिंग तथा पार्टी वियर, विंटर फैशन, लाइफस्टाइल और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएंगे। सेल कल 7 से शुरू होकर 12 दिसंबर 2022 तक चलने वाला यह इवेंट साल के अंत में आने वाले त्योहारों के उत्साह को बनाए रखेगा!
इस इवेंट के बारे में अभिषेक मालू सीनियर डायरेक्टर फ्लिपकार्ट फैशन ने कहा भारतीय कस्टमर्स की फैशन ज़रूरतें काफी अलग-अलग होती हैं जो जनसांख्यिकी आर्थिक स्थिति क्षेत्रीय मौसम इत्यादि से प्रभावित होती हैं एंड ऑफ सीज़न सेल इवेंट्स वह समय होता है जब प्रत्येक कस्टमर को फुटवियर, ऐक्सेसरीज़ और ऐपेरल में ढेर सारे विकल्प मिलते हैं जो उनकी अनूठी ज़रूरतों को पूरा करते हैं इससे देश के सुदूर इलाकों में बैठे नए खरीदारों को भी लेटेस्ट ट्रेंड्स तक पहुंच हासिल करने में मदद मिलती है भारतीय फैशन कंज़्यूमर जैसे जैसे तेज़ी से इंटरनैशनल फैशन स्टेटमेंट्स को अपना रहे हैं वैसे ही उनके खरीदारी ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिला है। अब महानगरों और टियर 2 से अधिक शहरों में ज़रूरत केंद्रित खरीदारी की जगह महत्वाकांक्षा आधारित खरीदारी होती है हमें पूरा विश्वास है कि यह इवेंट देश के टियर 2 से अधिक क्षेत्रों से अगले 200 मिलियन कस्टमर्स को हमारे साथ जोड़ने की हमारी कोशिश को आगे बढ़ाएगा।
6 दिवसीय इस इवेंट में भारत की फैशन कैपिटल फ्लिपकार्ट 24 घंटे लाइव कॉमर्स इमेज सर्च, वीडियो कैटेलॉग के अपग्रेडेड वर्ज़न पेश करेगी। पिछले 6 महीनों के दौरान हर महीने 5 मिलियन से अधिक यूज़र्स ने फैशन स्टाइल व ट्रेंड्स के लिए अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स को फॉलो करने में विज़ुअल सर्च का इस्तेमाल किया है। इससे ग्राहकों को उनके पसंदीदा प्रोडक्ट्स् के लिए सबसे बेहतरीन ऑफर्स ढूंढने में मदद मिल रही है। ये फीचर्स अपने वार्डरोब को नया रूप देने की चाह वाले कस्टमर्स को सुगम शॉपिंग अनुभव उपलब्ध कराते हैं।
देश के हर कोने से विक्रेता इस सेल में लाखों डिज़ाइन्स पेश करेंगे और ग्राहकों को दिल्ली, आगरा, जयपुर व कोलकाता के स्पेशल सेलेक्शंस में से चुनाव की सुविधा मिलेगी। इसी तरह, ब्रांडेड सलेक्शन में प्यूमा, नाइकी, एडिडास, टाइटन, फॉसिल, वुडलैंड, क्रॉक्स, अमेरिकन टूरिस्टर, सफारी, लैवी, लिवाइस, यू.एस. पोलो एसोसिएशन, एलेन सॉली, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, लुई फिलिप, सोच, हाईडिज़ाइन, जैक ऐंड जोन्स, वेरोमोडा, ओनली, टॉमी हिलफिगर, कालविन क्लेइन, ली, रैंगलर जैसे शीर्ष ब्रांड्स इस ऐंड ऑफ सीज़न के लिए लेकर आ रहे हैं विशेष तौर पर क्यूरेटेड डिज़ाइन्स व सेलेक्शन। वहीं, पीटर इंग्लैंड, ब्लैकबेरीज़, ऐरो और वुडलैंड जैसे ब्रांड्स् फॉर्मल वियर सेलेक्शन में दिखेंगे जबकि एलेन सॉली, जैक ऐंड जोन्स और क्रॉक्स किड्स वियर सेक्शन में दिखेंगे। इसके अलावा, स्वदेशी ब्रांड्स जैसे फॉक्सटर, फ्यूबार, मोक्षी, मेट्रो फैशन, वीट्रेडिशन, क्यूटीकिन्स, होमकैंडी, कारीगरीडिज़ाइन के साथ ही सैकड़ों अन्य डी2सी ब्रांड्स जैसे बीइंग ह्यूमन, रफ ऐंड टफ, कैंपस, कल्टस्पोर्ट, हरशीइनबॉक्स और मोकोबारा, आदि, क्रासा भी इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
अन्य दिलचस्प पेशकश में सेल में प्रतिभागिता कर रहे स्टोर्स के साथ पार्टनरशिप में ओम्नीचौनल एप्रोच भी है जिसमें फ्लिपकार्ट 200 से अधिक ब्रांड्स के करीब 5,000 स्टोर्स से अपने कैटालॉग्स पेश करेंगे जिन्हें कस्टमर्स ढूंढ सकेंगे और देश भर में मौजूद फ्लिपकार्ट की मज़बूत सप्लाई चेन के ज़रिए उनकी डिलीवरी भी हासिल कर सकेंगे। इससे लोकल सेलर स्टोर्स को भी अपने सेलेक्शन दिखाने का अवसर मिलेगा और कस्टमर्स को स्टोर्स से जल्दी डिलीवरी मिल सकेगी। इस इवेंट का चेहरा बनी आलिया भट्ट के साथ सैंकड़ों इन्फ्लुऐंसर्स अपने सोशल चौनल्स पर कस्टमर्स को सबसे बेहतरीन ऑफर्स व प्रोडक्ट्स ढूंढने में मदद करेंगे।