फ्लिपकार्ट होलसेल ने अपने सदस्यों के लिए शानदार डील्स और ऑफर्स के साथ ‘दिवाली शॉपोत्सव’ 2023 शुरू किया

0
223

● दिवाली शॉपोत्सव 25 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर, 2023 तक फ़्लिपकार्ट के सभी 26 स्टोर्स और फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप पर चल रहा है।
● इस सेल में ब्रांड की टैगलाइन ‘बोलो फायदे की बोली’ के साथ किराना सदस्यों को अनेक श्रेणियों में बेहतरीन उत्पाद और आकर्षक ऑफर व डील्स मिलेंगी।
● किराना सदस्यों को लकी ड्रा ऑफर में नई महिंद्रा थार, मोबाइल फोन और सोने एवं चांदी के सिक्के जीतने का मौका मिलेगा।

बेंगलुरु : भारत के होमग्रोन फ्लिपकार्ट ग्रुप के डिजिटल बी2बी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्लिपकार्ट होलसेल ने अपने बी2बी ग्राहकों के लिए 25 अक्टूबर से दिवाली शॉपोत्सव शुरू किया, जो 12 नवंबर, 2023 तक चलेगा। यह वार्षिक सेल अपनी टैगलाइन ‘बोलो फायदे की बोली’ के साथ फ्लिपकार्ट के 26 स्टोर्स के अलावा फ्लिपकार्ट होलसेल ऐप पर भी उपलब्ध होगी।
दिवाली शॉपोत्सव में अपनी टैगलाइन के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में सीज़न की सबसे बड़ी डील मिलेंगी। इस साल का फोकस होम एवं किचन अप्लायंसेज़, गिफ़्टिंग एवं डेकोरेटिव समान की नई श्रेणियों पर होगा। त्योहारों की ख़ुशी बढ़ाने के लिए इसमें हर रोज़ फ्लैश डील होंगी, जिनमें ब्रांड्स, सदस्यों को 1 रुपये में 2 किलो चीनी एवं कई अन्य वस्तुएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा, लकी ड्रा ऑफर में किराना सदस्य नई महिंद्रा थार, मोबाइल फोन, सोने और चांदी के सिक्कों सहित कई आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे।
इस सेल में सदस्यों को विभिन्न आकर्षक ऑफ़रों में फेस्टिव स्पेशल डील, फ्लैश डील, पॉकेट फ्रेंडली डील, ब्लॉकबस्टर डील एवं कई अन्य आकर्षक डील्स इसके ऑनलाइन चैनल पर मिलेंगी।
फ्लिपकार्ट ग्रुप की सशक्त टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से फ्लिपकार्ट होलसेल किराना और एमएसएमई का विकास संभव बना रहा है, जिससे पूरे परिवेश का सामूहिक विकास हो रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here