फ्लिपकार्ट ने दस हजार किसानों को किया प्रशिक्षित

0
60

अवधनामा संवाददाता 

लखनऊ। देश के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेंस फ्लिपकार्ट ने आज बताया कि उसने अब तक देश भर के 10 हजार से ज़्यादा किसानों को प्रशिक्षित कर उनकी क्षमताओं का निर्माण करते हुए उन्हें पूरे देश के बाज़ार तक पहुंच देकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। फ्लिपकार्ट ग्रोसरी, किसानों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के तौर पर, ने भारत में किसान समुदायों और किसान उत्पादक संगठनों के लिए समावेशी और सस्टेनेबल प्लेटफार्म तैयार करने के अपने प्रयासों के तहत कई किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को साथ अपने साथ जोड़ा है। फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर, रजनीश कुमार ने कहा हम लगातार ऐसे तरीकों की तलाश में लगे हैं जिनसे अपने आसपास के समुदायों को सशक्त बनाया जा सके। लघु किसानों और एफपीओ के साथ हमारा जुड़ाव स्थानीय किसानों की आय बढ़ाने के नए रास्ते तैयार करने और उन्हें पूरे देश तक पहुंच देने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगा। टैक्नोलॉजी, इनोवेशन और ई-कॉमर्स की  ताकत का इस्तेमाल करके, फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के ज़रिए किसान उत्पाद संगठनों को ग्राहकों के व्यापक नेटवर्क तक पहुंच देकर हम सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी लाने और उनकी आजीविका पर सकारात्मक असर डालने में सक्षम होंगे। फ्लिपकार्ट की वाइस प्रेसिडेंट-ग्रोसरी, स्मृति रविचंद्रन ने कहा किसानों और एफपीओ के साथ हमारी भागीदारी से क्षेत्रों के विशेष खाद्य उत्पादों और दालों को ग्राहकों तक पहुंचाने में आसानी होगी और एमएसएमई व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का विकास होगा। यह भागीदारी ग्राहकों तक उच्च गुणवत्ता के ताजा उत्पाद पहुंचाने और बाजार तक किसानों की पहुंच बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। टियर-2 और उसके बाद की श्रेणी वाले क्षेत्रों के किसानों के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को समावेशी बनाने के लिए हम उनको मदद देना जारी रखेंगे। एफपीओ को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर गुणवत्ता मानकों का पालन करने में मदद करने के लिए फ्लिपकार्ट ने एफपीओ और लघु व सीमांत किसानों के लिए उत्पादन को बेहतर बनाने से जुड़े प्रशिक्षण तथा कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम आयोजित किए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुणवत्तापूर्ण उत्पादन से जुड़े सभी पहलुओं, जैसे – कच्चे माल की आपूर्ति, रीपैकेजिंग सेंटर्स, उत्पाद की  गुणवत्ता की जांच, खरीदारी से जुड़ी रणनीति, खरीद का ऑर्डर, भुगतान से जुड़े नियम व शर्तें, और लॉजिस्टिक्स के बारे जानकारी दी गई। इन्हें वर्चुअल और ऑन-ग्राउंड ट्रेनिंग सेशन के ज़रिए किया जाता है। फ्लिपकार्ट ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में एफपीओ और लघु व सीमांत किसानों के साथ भागीदारी की है। इन भागीदारियों के ज़रिए फ्लिपकार्ट ने दालों, मोटे अनाज और साबुत मसालों को प्लेटफार्म पर लाकर हज़ारों किसानों की आय बढ़ाने में मदद की है। फ्लिपकार्ट ने देश भर में कई एफपीओ को साथ जोड़ा है, जिसमें एबीवाई फार्मर्स, श्री सत्य साई मैक फेड, जन जीवन, निराला हर्बल, सह्याद्री फार्म्स सप्लाई चेन और कई दूसरे एफपीओ शामिल हैं। फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस से उन्हें देश भर में 400 मिलियन से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंच मिली है। फ्लिपकार्ट ग्रोसरी फिलहाल 28 राज्यों के 1,800 से ज़्यादा शहरों और 10,000 पिन कोड्स में काम कर रही है।  देश भर में ऑनलाइन किराना की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पिछले दो वर्षों में हमने करीब 27 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले 28 फुलफिलमेंट सेंटर्स स्थापित किए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here