यूपी का बजट आज- महिलाओं को है आस

0
1730

अवधनामा संवाददाता

घरेलू और रोजमर्रा के सामान सस्ते हों
शिक्षा स्वास्थ्य और महिलाओं से जुड़े मामलों पर ध्यान दे सरकार
यूपी बजट से पहले महिलाओं ने योगी सरकार से की अपील

प्रयागराज की महिलाओं ने महंगाई कम करने की लगाई गुहार

प्रयागराज। यूपी कि योगी सरकार सदन मे 22 फरवरी को बजट पेश करेगी। बजट को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन पेश करेंगे।इस बार भी योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करने जा रही है।
आगामी बजट को लेेेकेेर प्रयागराज की महिलाएं बेहद उत्साहित हैं उनका कहना है की इस बजट में महिलाओं का खास ध्यान रखा जाए।
महिलाओं का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों को कम किया जाए साथ ही गैस, राशन और पेट्रोल डीजल के दाम में भी कटौती होनी चाहिए। इस समय महंगाई बड़ी है रसोई का हर समान मंहगा हुआ है चाहे गैस के दाम हो या राशन हो। महगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। ऐसे में महगाई पर सरकार को काबू करना चाहिए क्योंकि उत्तरप्रदेश के लोगो ने दोबारा योगी सरकार पर भरोसा जताया है और पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलाई है। इस बार लगभग 7 लाख करोड का बजट यूपी सरकार सदन में पेश करेगी।
प्रयागराज की रहने वाली अलीजा आरिफ और अतिभा वर्मा का कहना है कि रोजमर्रा के सामान के दाम कम होने चाहिए। खास तौर पर घरेलू गैस जिस के दाम आसमान छू रहे हैं उस पर भी सरकार विचार विमर्श करें। इसके साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई, कॉस्मेटिक के सामान, राशन के समान और कपड़े भी महंगे होते जा रहे हैं। उधर शुभांगी मिश्रा का कहना है कि हाल ही में यूपी समिट काए आयोजन सरकार ने किया है। देश के अलग राज्यों से बिजनेसमैन आकर के निवेश करेंगे यह एक अच्छी बात है लेकिन आम जनता को भी ध्यान में रखना होगा की आम जनता को राहत मिले। मध्यमवर्ग और छोटे तबके के लोगों को सरकार के द्वारा लिए गए फैसले से राहत मिले। अध्यापक सुनील गुप्ता और मोहम्मद साबिर का कहना है कि बजट में बदहाल स्वास्थ्य विभाग को और बेहतर करने की योजना होनी चाहिए। साथ ही खेल के साथ सरकार शिक्षा की तरफ भी ध्यान दें। शिक्षा के क्षेत्र में हर बच्चे को शिक्षा मिले इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देने चाहिए। खेल के क्षेत्र में हर तरह के खेल को बढ़ावा देना चाहिए सरकार को आउटडोर खेल के साथ-साथ इंडोर खेल को बढ़ावा देना चाहिए।
गौरतलब है कि दोबारा आई योगी सरकार का यह आम बजट लोगों को कितनी राहत देगा यह तो 22 फरवरी को पता चलेगा लेकिन प्रयागराज के अलग-अलग वर्गों के लोग खासकर की महिलाओं को योगी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। सदन में सुबह 11:00 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे हालांकि बजट सत्र के पहले ही दिन विपक्षी नेताओं द्वारा काफी हंगामा देखने को मिला था। अब देखना होगा कि आगामी बजट आम जनता की जिंदगी में क्या बदलाव लाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here