पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, ठगी में प्रयुक्त सामान बरामद

0
106

नवादा जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने शनिवार को पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अपराधियों के पास से पांच एन्ड्राइट मोबाइल फोन, एक की पैड, 50 कस्टम डाटा बरामद किया है।

एसपी अम्ब्रिश राहुल ने शनिवार को कहा कि 21 जून को वारिसलीगंज थाने के कोचगांव में कुछ साइबर अपराधी इक्कट्ठे हुए हैं। जो भोले-भाले नागरिकों को ठगने का काम कर रहे है। पुलिस ने गांव में छापेमारी की तो गांव के पश्चिम में बगीचे में साइबर अपराधी इक्ट्ठा मिले। पुलिस को देखकर 12-13 अपराधी भागने लगे, जिसमें 5 को पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि इन अभियुक्तों द्वारा धनी फाइनेंस के नाम पर फेंक आईडी बनाकर ठगी का काम किया जा रहा था। जब कोई ग्राहक फंस जाते तो उनके आधार कार्ड आदि मांगे जाते थे। इन कागजों के लिए वाट्अप मैसेज भेजते थे। उसके बाद एनओसी के नाम पर ठगी का काम करते थे।

इस मामले में नालंदा जिले के पलबलपुर के उत्तम कुमार, वारिसलीगंज थाने के लालपुर गांव के साजन कुमार, नालंदा जिले के कटौना गांव के लक्ष्मण सिंह, वारिसलीगंज के कांधा गांव के मुन्ना कुमार, रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा एक करोड़ से भी ज्यादा उपयोगिता की अब तक की जा चुकी थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here