जाली नोटों के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

0
78

 

 

अवधनामा संवाददाता

पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
अयोध्या। एसएसपी प्रशान्त वर्मा द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह के निर्देशन व  क्षेत्राधिकारी नगर शैलेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम व0उ0नि0 ओम प्रकाश, उ0नि0 धर्मेन्द्र मिश्र प्रभारी चौकी सिविल लाइन, उ0नि0  अमित सिंह प्रभारी चौकी जेल, हे0का0 जितेन्द्र बहादुर सरोज व स्वाट टीम प्रभारी अरसद खान मय पुलिस बल द्वारा  मुखबिर की सूचना के आधार समय 4.30 बजे SBI बैंक सिविल लाइन के पास से अभियुक्त गण सतेन्द्र सिंह उर्फ जिगर सिंह पुत्र दया प्रसाद निवासी बभनियावां थाना रौनाही जनपद अयोध्या , सचिन सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी फिरौनी थाना रौनाही जनपद अयोध्या ,कसान पुत्र बजहूल कमर निवासी दौलतपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया । जिनके तलाशी में पांच, पांच सौ के 38 नोट कुल ₹19000 रुपये के जाली नोट बरामद हुए। उपरोक्त से पूछताछ के आधार पर उनकी निशादेही पर दो अभियुक्तगण  मोहम्मद स्वाले उर्फ नन्हे खां पुत्र शमशाद अली निवासी अजुही थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर लईक अहमद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी अजुही थाना कूड़वार जनपद सुल्तानपुर को रेलवे स्टेशन अयोध्या के पास गुरु गोविंद सिंह चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया जिनकी तलाशी मे पांच, पांच सौ के 20 जाली नोट कुल ₹10000 नोट की बरामदगी की गई । पकड़े गये व्यक्तियों के विरुद्ध  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 603/22 धारा 489बी/489सी/419/420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here