अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नशा तस्करों के खात्मे को एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन व्हाइट पाऊडर अभियान के तहत आज विभिन्न थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पांच अभियुक्तांें को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से लगभग 900 ग्राम चरस व इलैक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे ऑपरेशन व्हाइट पाउडर के तहत आज थानाध्यक्ष चिलकाना के कुशल नेतृत्व मे चिलकाना पुलिस ने अभियुक्त सलमान पुत्र कामिल निवासी ग्राम भोजपुर गुर्जर थाना चिलकाना सहारनपुर को 260 ग्राम अवैध चरस के साथ ग्राम भोजपुर गुर्जर से गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त तनवीर उर्फ लाखन पुत्र महफूज निवासी ग्राम दुमझेडा थाना चिलकाना 250 ग्राम अवैध चरस के साथ थाना चिलकाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। थाना नकुड़ पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्त खुर्शीद पुत्र ईशा निवासी ग्राम घाटमपुर थाना नकुड जिला सहारनपुर जोकि एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर है को मय नाजायज 38 ग्राम स्मैक के साथ गंगोह रोड के पास से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी के कुशल नेतृत्व मे कुतुबशेर पुलिस ने ऑपरेशन व्हाइट पाउडर अभियान के दौरान अभियुक्त अकरम उर्फ भूरा पुत्र असरफ निवासी हसीन मस्जिद के पास हबीबगढ थाना कुतुबशेर व आदिल उर्फ साजन पुत्र खुर्शिद निवासी लाल मस्जिद के पास हबीबगढ थाना कुतुबशेर, सहारनपुर को थाना कुतुबशेर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अकरम से 200 ग्राम चरस नाजायज व अभियुक्त आदिल उर्फ साजन के पास से 150 ग्राम चरस नाजायज, 420 रुपये नकद व एक इलेक्ट्रानिक काँटा बरामद किया गया। थाना कुतुबशेर पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।