पांच सूत्रीय मांगपत्र राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित सौपा

0
88

अवधनामा संवाददाता

निज़ामाबाद,आज़मगढ़। सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तहसील इकाई निज़ामाबाद के कार्यकर्ता राष्ट्रपति,राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद श्री राजीव रत्न सिंह को दिया।
मांगपत्र में पुराने राहुल स्कूल भवन पर राहुल सांकृत्यायन एवं पं.अयोध्या सिंह हरिऔध की स्मृति में संग्रहालय, वाचनालय,पुस्तकालय बनाने,महापंडित राहुल सांकृत्यायन को भारत रत्न दिए जाने,ब्लैक पॉटरी उद्योग को बढ़ावा देने,प्राचीन इमारतों को संरक्षित कर पयर्टन विकास करने,फरिहा में मेल ट्रेनों का ठहराव करने,निज़ामाबाद में राजकीय महिला विद्यालय और अस्पताल बनाने की मांग की गयी है।
इस मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने बताया कि राहुल जयंती के दिन राहुल विद्यालय की नीलामी से बहुत दुख हुआ।नीलामी वाली भूमि को राहुल और हरिऔध जी की स्मृतियों को सहेजने के लिए सुरक्षित किया जाय।इसके लिए क्षेत्र के साहित्य,संस्कृति और सामाजिक कार्यकर्ता वर्षाे से मांग कर रहे हैं।
पार्टी के जिलामंत्री खरपत्तू राजभर ने कहा ने कहा कि जबतक राहुल जी को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया जाता और हरिऔधि जी की स्मृतियों को उचित सम्मान नहीं मिलता तबतक भाकपा को इस निमित्त जो भी करना होगा जनता को साथ लेकर संघर्ष करती रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में हरिगेंन राम,राजनारायण, कुमार तिवारी,रामनेत यादव,अब्दुल्लाह एडवोकेट, धीरज,सूरज पांडेय,आनंद तिवारी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here