Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeअचानक गिरे छज्जा से एक ही परिवार के पांच लोग घायल

अचानक गिरे छज्जा से एक ही परिवार के पांच लोग घायल

 

अवधनामा संवाददाता

सांसद पुत्र ने पीड़ितों का हाल जान मदद का दिया आश्वासन

 

सहारनपुर। मण्डी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सिराज कालोनी में एक मकान का अचानक छज्जा गिर जाने से परिवार के कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद हाजी फजलुर्रहमान के पुत्र मोनीस रजा मौके पर पहुंचे और घायलों से बात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
कोतवाली मंडी क्षेत्रान्तर्गत खाताखेड़ी की सिराज कॉलोनी निवासी मुशर्रफ के मकान का छज्जा अचानक ही भरभरा कर गिया गया। अचानक हुए हादसे से परिवार के पांच सदस्य छज्जे के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी और मौके पर ही लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गये और घायलों को मलबे से निकाल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पुत्र मोनीस रजा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की। इसके बाद ज़िला अस्पताल के डॉक्टरों से घायलों के बेहतर इलाज के सम्बंध में वार्ता की। मोनिस रज़ा ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि उनकी ओर से घायलों के बेहतर इलाज के लिए हर सम्भव मदद की जाएगी। इस दौरान अरशी हसन, रिहान मुल्ला हाकमशाह कॉलोनी, सदाकत अली, हुसैन, समीर, शौकीन, प्रवेज़ मलिक, हैदर रऊफ सिद्दीकी, शेरिफ रिज़वान जोगी, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular