नवजात एवं बच्ची सहित गर्मी लू से पांच की मौत

0
431

अवधनामा संवाददाता

जारी है लू एवं गर्मी का जुल्मेसितम

भरुआ सुमेरपुर। गर्मी व लू के चलते क्षेत्र में एक नवजात शिशु एवं बच्ची सहित पांच की मौत हो गई। क्षेत्र में गर्मी एवं लू का जुल्मेसितम जारी है।
शुक्रवार को कैथी गांव निवासी अंशिका (5)पुत्री लक्ष्मी निषाद की लू की चपेट में आने से बुखार के बाद मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। इसी तरह कस्बे के इमिलिया थोक में लू से तीन वृद्धो की मौत हो गई। इनमें शिवदेवी मिश्रा (70), रामअवतार तिवारी (75) व गायत्री वर्मा (65) शामिल है। परिजनों के अनुसार भीषण गर्मी एवं लू की चपेट में आकर मौत हुई है। इस तरह भौरा गांव में हरीशचंद्र निषाद का छह दिन का नवजात पुत्र गर्मी के चलते दम तोड़ दिया। वहीं शुक्रवार को सुबह से तेज पछुवा हवाओं के चलने से लोग दिन भर लू के थपेड़ो से जूझते रहे। दोपहर में हाईवे सहित सभी मुख्य मार्ग में
सन्नाटा पसरा रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here