कच्ची शराब की कसीदगी करते महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार

0
102

Five people arrested, including women who indulge in raw liquor

आलोक अग्रवाल(अवधनामा संवाददाता)

सहारनपुर। (Saharanpur) विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत कच्ची शराब की कसीदगी करने वाली एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ नकुड के नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस ने चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चोर की सूचना पर लगभग डेढ बजे ग्राम खैरपुरा के जंगल में छापा मार मौके से अर्जुन व अंकुश पुत्रगण राम सिंह निवासीगण खैरपुरा, नीटू पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम सरगथलवाला को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए मौके से गिरफ्तार कर उनसे 50 लीटर कच्ची शराब, एक ड्रम में 200 लीटर लहन एवं शराब कसीदगी के अन्य उपकरण बरामद किये। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रवीन कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र राणा, लोकेश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार, विक्रान्त शामिल रहे।

इसके अलावा थाना बेहट पुलिस ने आज सुबह लगभग साढे छह बजे नाथीराम पुत्र नैन सिंह, श्रीमती ओमकली पत्नी नाथीराम को कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस लीटर कच्ची शराब, 120 लीटर लहन तथा कच्ची शराब के उपकरण बरामद किये गये। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मान सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, कपिल राणा, अंकित तोमर, गौरव राठी, पूजावती शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here