अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पांच लोग गिरफ्तार

0
114

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पांच लोगों को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आकाश तोमर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामपुर मनिहारन पुलिस ने भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले संदीप पुत्र महावीर उम्र करीब 34 वर्ष निवाासी ग्राम फन्दपुरी थाना नकुड, पराग पंवार पुत्र संजय पंवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम सांचलू थाना रामपुर मनिहारन, मोहित चौधरी पुत्र संजय उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान, सौरभ कुमार पुत्र शिवदयाल उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान, उदय पुत्र विजयपाल उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम पहांसु थाना रामपुर मनिहारान कोे शामली सहारनपुर रोड रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर पता चला कि इन सबकी उम्र 25 वर्ष से अधिक है और इनमे से कोई भी पुलिस या आर्मी की भर्ती की तैयारी नहीं कर रहा है तथा ये सभी विभिन्न राजनीतिक दलो से भी संबंधित हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, कांस्टेबल बिट्टू कुमार, विपिन कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here