सोनभद डिपो को मिले नई पांच बसे हुई रवाना

0
195

अवधानामा संवाददाता

 पूर्व में भी नव बस मिल चुकी है सोमवार डिपो को

इस रूट पर चलेगी रेणुकूट प्रयागराज, बीजपुर वाराणसी, गोरखपुर अंबरी, वाराणसी शक्ति नगर, वाराणसी अंबोली

सोनभद्र/ब्यूरो। सोनभद्र रोडवेज डिपो को मंगलवार को मिली 5 स्पेशलिस्ट बेस्ट मॉडल रोडवेज बस वहीं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर बसों को किया गया रवाना।
वही सोनभद्र डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विश्राम सिंह ने बताया कि
सोनभद्र डिपो में आज 5 नई बसों का आगमन एवं यात्रियों के चलने हेतु आरामदायक स्पेशलिस्ट bs6 मॉडल बस से यात्रियों को सुलभ यात्रा शांतिप्रिय यात्रा सुरक्षित यात्रा इंश्योरेंस यात्रा के तहत सरकारी बसों को हरी झंडी दिखाकर उत्तर प्रदेश यात्री निर्माण हित के लिए रवाना किया गया सोनभद्र डिपो में 9 नई बसें पहले आई थी अब दूसरी खेप में पांच बसें सरकार द्वारा भेजी गई है जिसका उद्घाटन सहायक क्षत्रिय प्रबंधक विश्राम सिंह ने किया
यू पी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन शाखा मंत्री सोनभद डिपो दिनेश पाल ने बताया कि
एक बस सोनभद्र रेणुकूट प्रयागराज के लिए दूसरी बस सोनभद्र बिजपुर वाराणसी के लिए तीसरी बस सोनभद्र गोरखपुर अम्लोरी के लिए चौथी बस वाराणसी शक्ति नगर मार्ग के लिए पांचवी बस सोनभद्र वाराणसी अम्लोरी के लिए बसें चलाई गई है वही
इस कार्यक्रम के दौरान
सहायक क्षत्रिय प्रबंधक सीनियर फोरमैन टीवी सिंह दिनेश पाल रविंद्र पटेल प्रमोद श्रीवास्तव विजय सिंह प्रियंकर मिश्रा प्रदीप मिश्रा टी आई आशुतोष सिंह काफी संख्या में मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here