कोलंबो । श्रीलंका के आर्थिक हालात लगातार खराब हो रहे हैं। इसको लेकर कई दिनों से सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। सोमवार को महिंदा राजपक्षे के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद स्थिति और खराब हो गई। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने मेदामुलाना, हंबनटोटा में राजपक्षे परिवार के पैतृक घर को आग लगा दी। इसके अलावा इन प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घरों को भी आग के हवाले कर दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के दौरान पांच लोगों की भी मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 200 लोग घायल भी हैं। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेट्रोल बम फेंके। इस घटना के बाद राजधानी समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू बुधवार को सब कुछ शांत रहने पर हटाया जाएगा। देशभर में स्कूल, कालेज समेत दूसरे सरकारी और निजी संस्थान बंद हैं।
गृह युद्ध छिड़ने की आशंका
श्रीलंका की खराब होती स्थिति लगातार वहां पर गृहयुद्ध छिड़ने की तरफ भी इशारा कर रही है। सरकार मौजूदा हालातों पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। वहीं देश में खाने-पीने की चीजों की कमी और उस पर जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतो से लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। आलम ये है कि वहां पर दवाओं से लेकर खाने-पीने ओर तेल तक की जबरदस्त कमी है।
भारत की मदद
श्रीलंका के खराब होते हालातों को देखते हुए भारत ने उसको वित्तीय मदद के अलावा दूसरी मदद भी भेजी है। बांग्लादेश ने भी श्रीलंका को जो कर्ज दिया था उसको चुकाने में भी वो नाकाम रहा है। इसको देखते हुए बांग्लादेश ने 20 करोड़ डालर के कर्ज की अदायगी की समय सीमा एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है। श्रीलंका की इस बदहाली के लिए जानकारी वहां की सरकार की नीतियों को दोषी ठहरा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि श्रीलंका ने जिस तरह से चीन पर विश्वास कर उससे नजदीकी बनाई उसका खामियाजा भी आज देश और देश की जनता को उठाना पड़ रहा है।
सातवें आसमान पर महंगाई
पिछले दिनों ही सरकार ने जो जानकारी साझा की थी उसमें कहा गया था कि देश में मार्च में मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 21.5 प्रतिशत तक हो गई है। श्रीलंका इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) से चार अरब डालर के बेलआउट पैकेज को लेकर संपर्क साधे हुए है। रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष में भारत श्रीलंका को 2।4 अरब डॉलर की मदद कर चुका है।