डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में चल रही ओपेन स्टेट आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांच मैच हुए।मऊ और वाराणसी के बीच मैच बराबर रहा। प्रतियोगिता का फाइनल 22फरवरी को होगा।
तीसरे दिन अयोध्या ने मिर्जापुर को3-0, उन्नाव ने अमेठी को 1-0, कानपुर ने गाजीपुर को6-0और लखनऊ ने अयोध्या को 2-0के अंतर से हराया। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के पर्यवेक्षक एम एस वेग की निगरानी में सभी लीग मैच हुए। उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद,मो मुशर्रफ के साथ स्टेडियम के सभी कार्मिक मौजूद रहे।
Also read