समाधान दिवस पर आईं पांच दर्जन शिकायतें, निस्तारण शून्य

0
302

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

मौदहा हमीरपुर। महीने के पहले शनिवार के अवसर पर कस्बे के तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल पांच दर्जन शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से एक भी शिकायत मौके पर निस्तारित नहीं हो सकी।
जिलाधिकारी डा.चंद्र भूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर साठ शिकायतें दर्ज की गई।जिनमें से किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।बुण्देलखण्ड वीरभूमि सैनिक कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष राजबहादुर सिंह ने अपने संगठन के पूर्व सैनिकों के साथ दिए शिकायती पत्र में मण्डी सचिव पर जातिवाद, सम्प्रदाय वाद के साथ ही रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सचिव की कार्यशैली नहीं बदली तो वह मुख्यालय के गोल चबूतरे पर अपने साथियों के साथ अनशन करेंगे।क्योंकि मण्डी सचिव की करतूतों के पुख्ता सबूत उनके पास है।वहीं कस्बे के मोहल्ला हुसैन गंज की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने हुसैन गंज के ही एक अधिवक्ता पर अपनी पुत्री के माध्यम से उनके पुत्र पर झूठा दुष्कर्म सहित दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।महिलाओं ने मांग की है कि इस मामले की जांच निष्पक्ष रूप से कराई जाए।जबकि चौधराना निवासी शाहिद मसरूर ने अपनी खेतिहर जमीन पर मोहल्ले के कुछ दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई तो वहीं कस्बे की एक महिला द्वारा मोहल्ले के युवक पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई गई तो वहीं बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष और अधिवक्ता विनय तिवारी ने क्षेत्र में बन रही सडकों में घटिया किस्म की सामग्री लगाकर भ्रष्टाचार करने की शिकायत दर्ज कराई।बाकी अधिकांश शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस और राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं को लेकर दर्ज कराई गई जिन्हें जल्द निस्तारण करने की बात कही जा रही है।इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक,एसडीएम मौदहा, तहसीलदार मौदहा,क्षेत्राधिकारी मौदहा सहित अन्य विभागों के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here