बीआरसी में नोडल शिक्षको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

0
56
समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को दी गई तमाम जानकारी
विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग करें शिक्षक- ट्रेनर
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र  के प्रशिक्षण हाल में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को शुभारंभ किया गया। अंतिम बैच के प्रशिक्षण अवसर पर ट्रेनर गणेश गौड़ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सभी नोडल शिक्षक प्रशिक्षण में  दी जा रही जानकारी को सीखते हुए अपने विद्यालय में लागू करें। दिव्यांग बच्चे व सामान्य बच्चे एक साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने यह भी कहा कि स्क्रीनिंग के उपरांत ऐसे बच्चे जिनमें कोई शारीरिक बाधा / दिव्यांगता होने की संभावना होती है तो इन बच्चों की ट्रैकिंग कर संबंधित विद्यालय का भ्रमण एजुकेटर करते हैं। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक अंजनी कुमार सिंह, रामकुमार चौधरी व शिवम शुक्ला ने बताया कि सामान्य जीवन में सभी बच्चे एक साथ शिक्षा ग्रहण करें और बच्चों में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना हो ऐसा माहौल शिक्षक अपने कक्ष में तैयार करें।  प्रशिक्षण के अंत में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता की पहचान के बारे में किट के माध्यम से समझाया गया। इस मौके पर नोडल शिक्षक नफीस हैदर रिजवी, अमृतलाल, आरिफ उस्मानी, राकेश कुमार,सलीम, संजय ,कुलदीप गौड़, अब्बास अली, दीपा कौशल, प्रियंका, संगम प्रजापति, आफरीन रिजवी, प्राप्ति अग्रहरि, मनीष चौरसिया, बीआरसी कार्यालय के अभिषेक सिंह, अमित मिश्रा,प्रेम प्रकाश चौबे सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here