सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में समेकित शिक्षक के तहत दिव्यांग बच्चों को समावेशी शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण में स्पेशल एजुकेटर्स एवं प्रशिक्षक राकेश चौधरी ने बच्चों में कुल 21 प्रकार के दिव्यांग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। दूसरे प्रशिक्षक एवं स्पेशल एजुकेटर्स डॉ0 खुर्शीद आलम ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि प्रत्येक बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है, तथा दूसरे बच्चे से भिन्न होता है।यह प्रशिक्षण सामान्य बच्चों की भांति दिव्यांग बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की विधि पर केन्द्रित है। तीसरे प्रशिक्षक एवं स्पेशल एजुकेटर्स सतीश चन्द्र ने बताया कि अपने सेवित ग्राम में दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में नामांकन कराने का सभी शिक्षकों को सुझाव दिया। विद्यालय में नामांकित बच्चों का ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने और उन्हें आवश्यकता के अनुसार उपकरण आदि मुहैया कराया जाता है। इसलिए दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में नामांकित कर उन्हें समाज में उपयोगी नागरिक बनाने का कार्य करें।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण में बताई गई विधा का विद्यालय में क्रियान्वयन करके दिव्यांग बच्चों शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करें, तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और सहायता मानवीय आधार पर सबसे बड़ा पुनीत कार्य है, हमें दिव्यांग बच्चों के प्रति हर प्रकार से सहानुभूति रखनी चाहिए। और उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर एक शिक्षित नागरिक बनाने का कार्य करना चाहिए, तभी शासन की मंशा फलीभूति होगी।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से अब्दुल अज़ीज़, महेश कुमार, शब्बीर अनवर अंसारी, सुरेन्द्र कुमार चौधरी, मोहिउद्दीन, सालिक राम चौधरी, ज़ुबैर अहमद उस्मानी, पीयूष कुमार, मोहम्मद आजाद,फौजिया नाज़, आरती सिंह, रुचि त्यागी वंदना सिंह, दीपिका, हबीबा अज़ीज़ उमा मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Also read