अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था हमीरपुर के नेतृत्व में डीएलएड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप स्व सुंदरलाल शिवहरे डिग्री कॉलेज मकराव हमीरपुर में प्रारंभ हुआ कैंप का शुभारंभ करते हुए लीडर ऑफ द कोर्स अकबर अली ने बच्चों को स्काउटिंग के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर गुप्ता ने बच्चों को स्काउट के महत्व और जीवन में उसके प्रभाव की चर्चा की डीएलएड के एचओडी विवेक रंजन ने बच्चों को स्काउट का महत्व बताया तथा सहायक लीडर मीना गुप्ता ने बच्चों को टोली विधि के बारे में जानकारी दी । आज कैंप में स्काउट प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा इतिहास एवं स्काउट से संबंधित सामान्य जानकारी प्रदान की गई । कैंप में डिग्री कॉलेज के आर एस गुप्ता मनीष ओमर योगेश कुमार अरविंद कुमार दीपक गुप्ता प्रीति पाल आरती गुप्ता और रानू सिंह उपस्थित रहे।