बांसी सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में एफएलएन पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान एवं एनसीईआरटी संरेखित कक्षा तीन की नई पाठ्य पुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनपद के एआरपी तथा नवाचारी शिक्षकों ने भाग लिया। ये सभी विकास खंड स्तर पर प्राथमिक कक्षाओं के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण नोडल श्रवण कुमार व सतीश कुमार धवन ने ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को बुनियादी साक्षरता, गणनात्मक दक्षता, अंग्रेजी भाषा का बुनियादी ज्ञान एवं एनसीईआरटी की नवीन पाठ्य पुस्तकों जोकि एससीईआरटी द्वारा संशोधन के साथ परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक और शैक्षिक संदर्शिकाओं पर आधारित शैक्षिक रणनीतियों से अवगत कराया। बीएसए शैलेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान भाषा, गणित के कौशल विकास, गतिविधि-आधारित शिक्षण, मूल्यांकन तकनीक एवं बाल केंद्रित शिक्षा पद्धति पर विशेषज्ञों द्वारा बताई गई विधियों को स्कूलों में अपनाने पर जोर दिया। उप प्राचार्य लालजी कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई शिक्षण विधाओं को बच्चों तक पहुंचाने को कहा। एसआरजी अंशुमान सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव व ट्रेनर कल्पना ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक संचालन किया। इस दौरान मंजुला यादव, अनुराग श्रीवास्तव, प्रतिभा, महेंद्र यादव, बद्रीनाथ त्रिपाठी, अनिल बिंद, सत्येंद्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, कृष्णकिशोर त्रिपाठी, शिवम पाठक, रितेश बहादुर सिंह, मारुति नन्दन, आशीष त्रिपाठी, सौरभ पांडेय आदि मौजूद रहे।