सेंट मेरी स्कूल में प्रथम पाठशाला का हुआ आयोजन

0
182

अवधनामा संवाददाता

गीत व चंदन लगाकर किया बच्चों का स्वागत

बांदा। सेंट मेरी स्कूल बांदा में नन्हे मुन्ने बच्चे जो कि अपने जीवन की प्रथम पाठशाला में प्रथम दिवस का आरंभ “ प्रथम पद पाठशाला की ओर का आरंभ कार्यशाला का आयोजन विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत वा चंदन तिलक लगाकर मिश्री खिला कर नन्हे मुन्ने बच्चो का स्वागत किया।
विद्यालय के बच्चों ने प्रेयर डांस,स्वागत गीत व सीनियर बच्चो ने अपना पुराना अतीत सबके साथ साझा किया।
प्रधानाचार्य फादर विंसेंट अल्बर्ट ने नर्सरी वा एलकेजी के बच्चो वा उनके माता पिता का स्वागत करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया । मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम फाइनेंस श्री अमिताभ रहे।तत्पश्चात नन्हें मुन्ने बच्चे जो प्रथम दिवस मनाने के लिए आए थे उन्होंने गुरुकुल के तर्ज पर चावल पर अपने आराध्य का नाम लिखकर वा अपने माता पिता और शिक्षको के साथ अपने नाम वा अ वा । बनाकर अपने हाथो से पेंटिंग करते हुए पाम प्रिंट करके अपनी प्रथम डिग्री प्रधानाचार्य फादर विंसेंट अल्बर्ट से प्राप्त की। पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चे वा उनके माता पिता इस प्रथम दिवस को अपने कैमरों वा मोबाइल में कैद करते हुए इस मनमोहक अविस्मरणीय यादों को एक दूसरे से साझा करते दिखाई दिए। अंत में फादर ने बच्चो वा उनके माता पिता को धन्यवाद दिया और उनके भविष्य के बेहतर के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल फादर लुर्त्दो स्वामी, सिस्टर्स,टीचर्स,बच्चे वा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here