पहले जुमा पर घरों मे नमाज़ पढ़ने पर रही तरजीह

0
112

First preference on reading Namaz in homes

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :(Prayagraj)  कोरोना संकट के दौर मे यह दूसरा साल है की किसी प्रकार की सामुहिक्ता वाले आयोजन से लोग खुद बा खुद परहेज़ कर रहे हैं।मस्जिदों मे चन्द लोग ही पहोँच रहे हैं।अधिक्तर लोग माहे रमज़ान मे घरों मे रहकर ही सारे मज़हबी अहकाम निभा रहे हैं।देश भर मे कोरोना महामारी के खौफनाक मंज़र से लोग दहले हुए हैं।यही वजहा है की सरकार की गाईड लाईन पर लोग खुद से अमल कर रहे हैं।आज माहे रमज़ान के पहले जुमा की नमाज़ भी बहोत कम संख्या मे लोगों की उपस्थिति मे हुई।ज़्यादातर लोगों ने अपने अपने घरों मे नमाज़ अदा करने को तरजीह दी।ओलमाओं ने पहले ही लोगों से अपील की थी की मस्जिदों में न आकर लोग अपने घरों मे रहकर ही माहे रमज़ान के सारे अराकान अदा करें।धार्मिक एवं सामाजिक संस्था उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ शिया जामा मस्जिद चक ज़ीरो रोड मे इमाम ए जुमा वल जमात हसन रज़ा ज़ैदी करैली की मस्जिद खदीजा में मौलान रज़ी हैदर ने मात्र पाँच लोगों की उपस्थिति मे नमाज़ पढ़ाई।मस्जिद खदीजा के मुतावल्ली हसन आमिर ने मस्जिद मे पाँच लोगों के प्रवेश के बाद मस्जिद का गेट बन्द करवा दिया।ताकि सरकारी गाईड लाईन का उलंघन न होने पाए।वहीं चौक स्थित जामा मस्जिद,दायरा शाह अजमल,बख्शी बाज़ार,बैदन टोला,दायरे की छोटी मस्जिद,बरनतला,सब्ज़ी मण्डी ,
दरियाबाद,रसूलपूर,अटाला,अकबरपूर,रानीमण्डी,बहादुरगंज,हटिया,नैनी चिकवनटोला,सिविल लाईन्स, नवाब युसूफ रोड,धोबीघाट सहित शहर और ग्रामीण इलाक़ो दांदूपूर, बिसौना,असरावल आदि की मस्जिदों मे कोरोना गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करते हुए सामुहिक्ता पर कोरोना का ग्रहण लगा रहा कहीं भी बा जमात नमाज़ नहीं पढ़ी गई।शहर भर मे रोज़ादारों ने जुमा की नमाज़ के बाद इस खतरनाक वबा के खात्मे के साथ अहले वतन को इस महामारी से महफूज़ रखने की दूआ मांगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here