अवधनामा संवाददाता
फूलपुर/आजमगढ़। (Phulpur / Azamgarh) कस्बे मे पहली बारिश के वजह से सड़कों का दुर्दशा अत्यधिक खराब हो गयी है वहीं छोटे छोटे गड्ढे अब बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं आने जाने वाले यात्रियों को बारिश के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञातव्य हो कि जहां पहली बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया वही फूलपुर से जाने वाली सड़कों का दुर्दशा इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि चलने वाले यात्री अब डर रहे हैं क्योंकि गड्ढे इतने बड़े बड़े हो चुके हैं जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत बन रही है जबकि कई महीनों पहले सड़कों की मरम्मत करवाई गई थी लेकिन सड़कों की मरम्मत सही ढंग से नहीं किया गया। जहां छोटे छोटे गड्ढे मुक्त किए गए थे और बड़े गड्ढे छोड़ दिए गए थे। जिसके चलते आज सड़कों का दुर्दशा इतनी ज्यादा खराब है कि रात्रि के समय दिखायी नही देने से बड़ी घटना घट सकती है। आए दिन ट्रकों का इन गड्ढो मे फस जाना आम बात हो चुकी है कितु जिम्मेदार आखे बंद किये हुए है।
Also read