अवधनामा संवाददाता
वेब लिंक के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण पाठशाला से जुड़ी थी कार्यकत्रियां
कुशीनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय ने बताया कि गुरुवार को जनपद के सस्त आंगबाड़ी केंद्रों पर शासन के निर्देशानुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ऑनलाइन लखनऊव से आहूत थी। जिसमें विषय विशेषज्ञ के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। आज की पाठशाला का मुख्य विषय स्तनपान और 06 माह तक केवल स्तनपान था। उक्त कार्यशाला का लाइव वेब कास्ट भी किया गया जिससे जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केंद्र भी जुड़े। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आगे के महीनों में भी विषय विशेषज्ञों के द्वारा ऐसी कार्यशालाओं का विभिन्न विषयों पर आयोजन होता रहेगा। इस अवसर पर एन0आई0सी0 कुशीनगर के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम से जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ व मुख्यसेविकाये कार्यशाला से जुड़े थे। एन0 आई0 सी0 से जिज्ञाषा के समाधान हेतु अवसर प्रदान किया गया था।