वित्तीय समावेशन पर जी 20 समूह की पहली बैठक, सीएम ममता बनर्जी भी हुईं शामिल

0
357

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जीपीएफआई के लिए वैश्विक भागीदारी की पहली बैठक चल रही है। बैठक में सभी सदस्य देश, आमंत्रित देश, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और संयुक्त राष्ट्र जैसे आमंत्रित संगठन हिस्सा ले रहे हैं। सत्र में वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी विषय चर्चा का मुख्य मुद्दा है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोलकाता में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी की पहली बैठक में हिस्सा लिया।
संगोष्ठी का आयोजन
इससे पहले वित्त मंत्रालय में वित्तीय कार्य विभाग के सलाहकार चंचल सरकार ने पत्रकारों को बताया था कि बैठक में वित्तीय समावेशन के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को सुलभ बनाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा वित्तीय उत्पादों पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। इसके अलावा छात्रों में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई है।
डिजिटल लेन-देन पर फोकस
सरकार ने कहा था कि डिजिटल माध्यम से लेन-देन के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, इससे अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे, विदेश भेजे जाने वाले धन पर शुल्क कम करने के साथ-साथ मध्यम और लघु उद्यमियों को वित्तीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here