पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रथम एमबीबीएस चिकित्सक डा.बाहुबली जैन

0
180

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिले के पहले एमबीबीएस चिकित्सक विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों के विकास में महत्व पूर्ण योगदान करने वाले विकास पुरुष स्व.बाहुबली कुमार जैन को पुण्यतिथि पर सिद्धि सागर एकेडमी में श्रद्धांजलि सभा में पुष्पांजलि देकर याद किया गया। सिद्धि समूह के चेयरमैन भूपेंद्र कुमार जैन ने व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले में पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकार्शित कराने के साथ साथ ललितपुर को जिला घोषित करने में महती भूमिका निभाई। इस दौरान एकेडमी की डायरेक्टर रीता जैन, विपुल जैन, अंकिता जैन, सरगम, विनीत चतुर्वेदी, सीएल जैन, प्रकाश पांडे, सुरेन्द्र तोमर, सज्जन चतुर्वेदी, भगवत शुक्ला, अरविंदर सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, सीमा अरोरा, जौली नामदेव. रीना साहू, अखिलेश शर्मा, छाया नामदेव, पूजा सोनी, हेमन्त यादव, सरिता चतुर्वेदी, राशि जैन, प्राची ताम्रकार, रजनी जैन, विवेक दुबे, पुनिता पाराशर, कल्पना अग्रवाल, वैष्णवी पुरोहित, साक्षी देवलिया, रश्मि नामदेव, प्रियंका तोमर, मानसी जैन, कृतिका जैन, मोहनी सेन, नेहा पटेल, कल्पना राय, अनुराग सिंह, कला पंथ, रेखा जोशी, इन्द्रा, पिस्ता, मूलचंद आदि अनेकों मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here