भारत में लाॅन्च हुई फस्र्ट-एवर आल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव।

0
346

 

लखनऊ/कानपुर, भारत में फस्र्ट-एवर बीएमडब्ल्यू आई5 को लाॅन्च किया गया है। जो विशिष्ट बीएमडब्ल्यूएम परफाॅमेन्स माॅडल, बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव के रूप में मिलेगी। यह आल-इलेक्ट्रिक स्पोर्टी एग्जिक्यूटिव सिडैन अपनी सुडौल उपस्थिति, नवाचारी टेक्नोलाॅजी, और डाइनैमिक कार्यप्रदर्शन के साथ सबसे आगे है। फस्र्ट-एवर बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव आज से कम्प्लीटली बिल्ट-अप युनिट के रूप में संपूर्ण भारत में सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध है। श्री विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि, ”फस्र्ट-एवर बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव के साथ आप पूरी तरह रोमांचकारी अनुभव से कम कुछ भी अपेक्षा नहीं कर सकते। इसमें एक साथ स्पोर्टीएस्ट एग्जिक्यूटिव सिडैन – ष्5ष् की आठ पीढ़ियों की विरासत, ष्एम‘ का जोश से भरपूर परफाॅर्मेन्स और ‘आई‘ की सस्टेनेबिलिटी समाहित है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया की ओर से छठी इलेक्ट्रिक पेशकश के रूप में बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव, भारतीय लग्जरी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेग्मेण्ट में हमारी लीडरशिप को और मजबूत करेगी। ”फस्र्ट-एवर बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव रूपये 1,19, 50,000 की एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है। यह कार असीमित किलोमीटर के लिए स्टैण्डर्ड दो साल की वारंटी के साथ आती है। रिपेयर इन्क्लुसिव वारंटी बेनिफिट्स को परिचालन के तीसरे वर्ष से अधिकतम पाँचवें वर्ष तक किसी माइलेज लिमिटेशन के बगैर बढ़ा सकता है। बीएमडब्ल्यू आई5 एम 60 एक्स ड्राइव में हाई-वोल्टेज बेटरी पर आठ वर्ष या 160,000 किलोमीटर्स तक की वारंटी मिलती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here