अवधनामा संवाददाता
सोहावल- अयोध्या। बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर ने विगत दिन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विरोधी दल अखिलेश यादव से मिलकर बीकापुर विधानसभा के सोहावल तहसील अंतर्गत ढेमुआ घाट पुल का एप्रोच मार्ग बह जाने, अयोध्या-सुल्तानपुर रोड पर निर्माणाधीन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम को वर्तमान सरकार द्वारा बजट न दिए जाने के कारण खेल सुविधाओं का टोटा लगने एवं सोहावल तहसील अंतर्गत 2 दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में वर्तमान सरकार द्वारा अधिकृत की जा रही किसानों की ज़मीन को पुराने सर्किल रेट पर मुआवजा दिए जाने का मुद्दा उठाया था।
आज सोहावल में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गब्बर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री एवं वर्तमान नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने तीनों मुद्दों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री को प्रेषित तीन अलग-अलग पत्र लिखकर मांग की है कि ढेमुआ घाट का एप्रोच मार्ग बह जाने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है यह पुल सपा सरकार में बना था जिससे गोण्डा और सोहावल की दूरी काफी कम हो गई थी परंतु वर्तमान सरकार की उपेक्षा के कारण एक तरफ जहां इस पुल से आवागमन बंद हो गया है वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों द्वारा नाव और स्टीमर पर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे किसानों, राहगीरों एवं वहां निवास करने वालों का जीवन प्रभावित हो रहा है, इसके अतिरिक्त सरकार की उपेक्षा का शिकार अयोध्या-सुल्तानपुर रोड पर स्थित निर्माणाधीन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सुविधाएं बढ़ाए जाने एवं जर्जर हो रहे स्टेडियम विशेष बजट दिए जाने के लिए भी सरकार को पत्र लिखा है, इन दो अति महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी मुद्दों के साथ-साथ अखिलेश यादव ने योगी सरकार को पत्र लिखकर सोहावल तहसील अंतर्गत 2 दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में पुराने सर्किल रेट पर किसानों की अधिकृत की जा रही जमीन को लेकर भी मांग की है कि इन किसानों को नए सिरे से सर्किल रेट तय कर मुआवजा दिया जाए।
हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि यदि सरकार जनहित से जुड़ी इन मांगों पर ना चेगी तो इन मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी आंदोलन शुरू करेगी।
प्रेस कांफ्रेंस में प्रमुख रूप से ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, जय सिंह यादव, राशिद जमील, राम चेत यादव, रूप से मौजूद रहे।
Also read