अवधनामा संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। 13 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से बहुप्रतीक्षित अग्निशमन केंद्र व कर्मी आवास का निर्माण होगा। इसके लिए शासन ने छह करोड़ 94 लाख रुपये आवंटित कर दिए है। लम्बे समय से बाधित चल रही इस प्रक्रिया में अब धन जारी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
फतेहपुर के अग्निशमन केंद्र पर 400 से अधिक गांवों में लगने वाली आग बुझाने की जिम्मेदारी है। वर्तमान में अग्निशमन केंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बगल तहसील के एक पुराने बंदी गृह के भवन में चल रहा है। कर्मचारी इसी में जैसे-तैसे निवास करते हैं। इसी जगह से करीब 100 मीटर की दूरी पर अग्निशमन केंद्र के लिए जमीन पूर्व में ही चिह्नित कर ली गई थी।
कई साल से केंद्र संचालन में अड़चनें आ रही थीं। वाहनों को धूप व बरसात से बचाना मुश्किल था। आखिरकार शासन ने इसकी सुध ली। निर्माण की जिम्मेदारी ग्लोबल एंड कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंसी आवास विकास परिषद की दी गई है। इसके निर्माण के लिए 13 करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरपी राय ने बताया कि फतेहपुर में केंद्र के निर्माण के लिए बजट की मांग की गई थी।02