अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- फायर स्टेशन पुलिस लाइन लखीमपुर के प्रांगण में अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस परेड का आयोजन हुआ l जिसमें 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह में घटित भीषण अग्निकांड में शहीद 66 अग्निशमन कर्मियों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को याद करते हुए अग्निशमन विभाग द्वारा मानवता के कल्याण हेतु दी जा रही सेवाओं पर प्रकाश डाला तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को पिन फ्लैग किया गया आयोजन का संचालन मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने किया तथा फायर सर्विस प्रांगण में फायर फाइटिंग इक्विपमेंट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका पुलिस अधीक्षक द्वारा अवलोकन किया गया l इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन तथा फायर सर्विस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे l तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l अग्निशमन विभाग खीरी द्वारा 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें जनपद के हॉस्पिटल, मॉल, स्कूल, फैक्ट्रियों,घने बाजारों आदि जगहों पर जनता को अग्नि सुरक्षा उपायों एवं सावधानी के विषय में सघन अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा।