एनटीपीसी विंध्यनगर परियोजना में अग्निशमन सेवा दिवस का हुआ आयोजन

0
85

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली-एनटीपीसी विन्ध्यनगर में अग्निशमन शाखा ने दिनांक 14 -04-2022 को अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन अग्निशमन केंद्र पर किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक सुभाष चंद्र नायक एनटीपीसी विंध्यनगर रहे सहायक कमांडेंट अग्नि सदाराम यादव मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मुंबई डॉकयार्ड में भीषण अग्नि दुर्घटना के दौरान एवं प्रत्येक वर्ष के दौरान अग्नि दुर्घटनाओं में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई, कमांडेंट विद्युत ने अपने संबोधन ने बताया केऔसुब इकाई वीएसटीपीएस कि अग्निशमन शाखा अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज दिनांक 14-04-2022 को हुआ श्री नाइक ने बताया कि लोगों में अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अग्निशमन सप्ताह के दौरान डी पाल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल एवं सरकारी स्कूलों के स्टाफ एवं बच्चों के लिए सी एच पी प्रशासनिक भवन के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कामगारों CISF सिक्योरिटी विंग के बल सदस्यों सुहासिनी संघ एवं CISF के संरंक्षिका सदस्यों के लिए के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ साथ फर्स्ट एवं फायर फाइटिंग के प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया, एवं सुरक्षा के बारे में तथा उनमें आग लगने के कारण व उनको अपने स्तर पर बुझाने के बारे में जानकारी दी गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक सुभाष चंद्र नायक वी एस टी टी पी ने अपने संबोधन में अग्निशमन शाखा के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा अग्निशमन शाखा के प्रति विश्वास जताया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संयंत्र के कर्मचारियों आम नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है उन्होंने विभिन्न प्रकार की घटनाओं का वर्णन करते हुए कहा कि कर्मचारियों की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम अग्नि सुरक्षा संबंधित सावधानियों एवं दिशा निर्देशों को अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करें एवं उपाय करें कि या तो ऐसी दुर्घटनाओं की संख्या में कमी है उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि अग्निशमन शाखा अपनी पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ संयंत्र सुरक्षा दे रहा है। उन्होंने अग्निशमन शाखा केऔसुब और एनटीपीसी विन्ध्यनगर को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने का आश्वासन दिया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक संजय कुमार ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में सहायक कमांडेंट सदाराम यादव ने मुख्य अतिथि एवं पधारे हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here