अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)
बाराबंकी। बाराबंकी जनपद का परिवहन निगम वैसे भी सुर्खियों में रहा करता है. चाहे वह मारपीट करने के मामले में हो या फिर कबाड़ बसों के मामले में हो. ताजा मामला एक बार फिर देखने को मिला जहां पर शार्ट सर्किट से बस में आग लग गई जब धुआं निकला तो यात्री बस से नीचे उतर कर जान बचाकर भागे. पूरा मामला बाराबंकी डिपों का है जहां पर बाराबंकी से हैदर गढ़ जाने वाली परिवहन निगम की अनुबंधित बस यूपी 41 एटी7464 में सैदनपुर के पास अचानक आग लग गई .धुआं निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद अचानक बस को रोका गया .जैसे ही बस रुकी तुरंत यात्री बस से नीचे उतर कर भागे करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद फिर से परिवहन निगम की अनुबंधित बस को जिला मुख्यालय की तरफ ले जाने के लिए तैयार किया गया. जिसके बाद यात्री जिला मुख्यालय पर पहुंचे, सबसे अहम बात यह है कि फायर सिलेंडर भी बस में मौजूद नहीं मिला , जानकारी के लिए बता दें कि बाराबंकी की अनुबंधित बसें अधिकतर कबाड़ युक्त हैं. जिससे किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है. इसके अलावा परिवहन निगम में तैनात चालक व परिचालक आए दिन यात्रियों से बदतमीजी भी करते हुए नजर आते हैं. जिसके चलते उनके ऊपर मुकदमा भी लिखा जा चुका है. गौरतलब है कि चालक परिचालक खुलेआम धूम्रपान करते हुए नजर आते हैं तो वही दिव्यांग व्यक्तियों से बदसलूकी भी करने का काम करते हैं एक दिव्यांग ने बताया कि जैसे ही दिव्यांगों को देखा जाता है तुरंत बसों को भगा दिया जाता दिव्यांगों को बस में नहीं बैठाया जाता है बड़ी मुसीबत से दिव्यांगों को अनुबंधित बसों में स्थान मिलता है. गौरतलब है कि चालक परिचालक तथा परिवहन निगम आय दिन मानक की धज्जियां उड़ाने का काम करता है. अब देखना यह बड़ी बात है कि यह खबर प्रकाशित होने के बाद बाराबंकी का परिवहन निगम अपनी कार्यशैली में सुधार करता है या फिर नहीं।
Also read