शार्ट शर्किट होने से मिशन अस्पताल में लगी आग

0
139

 

 

अवधनामा संवाददाता

खैरेटवा, कुशीनगर। थाना क्षेत्र कप्तानगंज के स्थानीय कस्बे के किसान चौक स्थित सच्चिदानंद अस्पताल के  पी जी एस एस दफ्तर में आग लगने से जनरेटर जल कर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में लगा जरनेटर कई दिनों से खराब चल रहा था जिसमे करंट न आने की समस्या थी। गुरुवार को अस्पताल के कर्मचारी जनरेटर को स्टार्ट कर के जाँच कर रहे थे की परेशानी क्या है जिससे कि उसको दुरुस्त करवाया जाए। जैसे ही सेल्फ मारा गया अचानक जनरेटर में आग लग गई वहाँ पर मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाया जिससे और लोग इकट्ठा हो गए लोगो मे अफरा तफरी मच गई और फायर एक्सटिंग्सर से आग को बुझाने का प्रयास करने लगे किन्तु सफलता प्राप्त नही हुई आग को बढ़ाता देख तत्कालीन अग्निशमन वाहन को सूचित किया गया जो कि अपने निहित समय पर पहुँच कर आग को बुझाने में कामयाबी हासिल की। कर्मचारियों ने बताया कि समय से आग बुझाने से ज्यादा क्षति नही हुई है लेकिन जनरेटर के बगल में स्कार्पियो गाड़ी खड़ी की जाती है जो आज मौके से वहाँ मौजूद नही थी जिसके कारण काफी बचाव हो गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here