गिरगांव में इमारत में आग लगने से अफरातफरी, तीन घायल

0
104

दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाका स्थित ओसनिक नामक तीन मंजिला इमारत में शुक्रवार तड़के अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग से बछने के लिए तीन लोग दूसरी मंजिल से नीचे कूद गए, जिससे तीनों घायल हो गए। तीनों को नायर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। मौके पर कुलिंग का काम जारी है।

मुंबई नगर निगम के अनुसार आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे गिरगांव के चीराबाजार में ओसनिक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई थी। जिसके बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और वहां रह रहे लोगों ने तत्काल इमारत खाली कर दिया। लेकिन इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में तीन लोग गहरी नींद में सो रहे थे। इन तीनों ने जब आग की लपटों को महसूस किया तो उनकी नींद खुल गई और तीनों ने दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया। तीनों को तत्काल नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की पहचान कार्तिक माज़ी (26), दीपेंद्र मंडल (19) और उप्पल मंडल (26) के रूप में की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here