दीपावली के पटाखे से लगी एक झोपड़ी में आग घरेलू सामान जलकर हुआ राख

0
65

अवधनामा संवाददाता

फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र के ब्लॉक एका स्थिति ग्राम पंचायत पाढ़म के नगला जुला में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक झोंपडी पर पटाखे की चिंगारी गिरने से जल गयी। जिससे उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
बतातें चले ंकि संजू कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला जुला अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी के माध्यम से करता है । गांव में दीवाल के सहारे अपनी झोपड़ी बनाकर अपने बीवी बच्चों के साथ परिवार का भरण पोषण चला रहा था । दीपावली के पर्व पर गांव में लोगों से मिलने निकला तभी उसके झोपड़ी में पटाखों से आग लग गई ।  झोपड़ी में आग लगने पर अड़ोस पड़ोस के लोग आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े देखते ही देखते झोपड़ी में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा संजू दीपावली त्यौहार पर रहने वाले आशियाने को जलता देख काफी उदास हो गया । रात भर अपने बच्चों को खुले आसमान के नीचे बैठा रहा। ग्रामीणों की मदद से संजू के परिवार को खाने-पीने की सामग्री देकर पर्व को तों मना लिया, लेकिन झोपड़ी में आग लगने से ऊपर वाले को कोसता रहा। मजदूर का आशियाना एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने मजदूर को सरकारी सहायता प्रदान करने की माॅग की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here