गाजियाबाद में फ्लैट का एसी फटने से लगी आग, मची अफरा-तफरी

0
103

वसुंधरा सेक्टर एक में एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में एसी फटने से भीषण आग लग गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फ़ायर स्टेशन वैशाली में रणवीर सिंह ने फ्लैट नंबर-1009 सेक्टर-01 वसुन्धरा में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 02 फायर टैंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो भवन दो मंजिला बना था और आग प्रथम तल पर एसी के फटने से लगी थी। आग भवन के द्वितीय तल पर भी पहुँच गई थी, जिसको फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से होज लाइन फैलाकर फायर फाइटिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। फायर यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करके आसपास के घरों को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान आग से कुछ सामान जल गया व आग से निकली ताप के कारण घर में रखा कुछ सामान पिघल कर खराब हो गया। इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here