शॉर्ट सर्किट से लगी आग हजारों रुपए का राशन जलकर हुआ खाक

0
270

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया आजमगढ़ । थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विजयपल पुत्र राममिलन के घर में लगे विद्युत मीटर के समीप शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी की जो पास में ही रखें कपास व प्लास्टिक की बोरी पर जा गिरी ,मौसम गर्म होने के कारण बोरी में आग पकड़ ली देखते ही देखते लगभग 80 कुंटल गेहूं चावल व धान सहित का कुछ गिरस्थि का सामान जलकर खाक हो गया।
पास पड़ोस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया कि उसके पहले ही आग अपना विकराल रूप दिखाते हुए विजयपाल की गृहस्ती जलाकर खाक कर चुकी थी दोपहर लगभग 2रू30 बजे आग ने जब अपना पांडव शुरू किया उस समय पछुआ हवा भी जोरों से चल रही थी जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी आज की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व राजस्व टीम पहुंचकर नुकसान का आकलन किए विजयपाल व उनके भाई अर्जुन पाल ने बताया कि लगभग दो से 3 लाख का गल्ला व गृहस्थी का सामान जलकर के खाक हो चुका था

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here