ट्रक ट्रेलर में जोरदार टक्कर से लगी आग, दोनो वाहन जले टला बड़ा हादसा

0
146
अवधनामा संवाददाता
हैदरगढ़ बाराबंकी। पूर्व सांसद बैजनाथ रावत के नई सड़क तिराहा स्थित पेट्रोल पंप के सामने आज भोर में एक ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना के बाद भी दमकल की कोई गाड़ी एक घंटे में नहीं पहुंच सकी। जिसके बाद पास में लगे समर्सिबल से ग्रामीणों ने तेज आग की लपटों पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन वह असफल रहे। तकरीबन एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल कर पास के सीएचसी हैदरगढ़ भेज दिया। जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक हैदरगढ़ की ओर एक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट का सामान लादे जा रहा था। ओर एक दूसरा ट्रक कानपुर से रुदौली किराना का सामान लेकर जा रही थी । कोतवाली असन्द्रा के पास पहुंचने पर नई सड़क कस्बा के समीप गीता पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों के केबिन में आग लग गई। जिससे ट्रक चालक जगदीश यादव निवासी ग्राम शंकर पुरवा थाना असन्द्रा गम्भीर रुप से घायल हो गए।
जिन्हे सीएचसी हैदरगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं ट्रेलर चालक व खलासी ट्रेलर को जलता देख मौके से भाग गए। इधर पेट्रोल पंप पर कार्यरत लोगों ने हैदरगढ़ फायर स्टेशन को सूचना दी। लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी मौके पर न तो कोई पुलिस कर्मी पहुंचा और न ही कोई दमकल कर्मी या दमकल गाड़ी। जिसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप पर लगे समरसेबुल से घंटों चली मशक्कत के बाद तेज आग की लपटों पर काबू पाया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here