दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
महोबा । थाना पनवाड़ी क्षेत्र के ग्राम भरवारा में हाईटेंशन बिजली के तार टूट कर गिर जाने से खेतों में खड़ी फसल में आग लग गई। खेत में आग लगते ही किसान एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटों के सामने किसान अधिक देर तक टिक नही सके। किसानों ने आनन फानन में दमकल विभाग को खेत में आग लगने की सूचना दी।
सूचना पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोबा देवेश तिवारी के निर्देशन में अग्निशमन टीम तत्काल ग्राम भरवारा पहुुंची। तबतक खेतों में आग पूरे सवाब पर पहुंच चुकी थी, इस दौरान पंपिंग करके फायर टेंडर की मदद से कडी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा खेतों में लगी हुई आग को फैलने से रोका गया और आग को पूरी तरह से बूझा दिया गया, जिससे आस.पास लगी कृषि की फसल को बचाने में सफलता मिली।
अग्निशमन टीम की तत्परता से किसी प्रकार की कोई जानहानि नहीं हो पायी। दमकल कर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया और मेहनत के चलते एक बड़ा नुकसान होने से टल गया। खेत के मालिक समेत आसपास के किसानों ने आग बुझ जाने पर राहत की सांस ली। खेतों में लगी आग को बुझाने में अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों का भी सहयोग लिया। आग पर काबू हो जाने से आस पास के खेतों को अग्निकांड की घटना से बचा लिया गया।