Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurगोला के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग

गोला के पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग

गोरखपुर। उपनगर गोला कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे के लगभग आग लग गई। इसमें कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। प्रपत्रों एवं कैश को कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भोर में 3 बजे आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है।
गोला कस्बे के पश्चिम चौराहे पर पीएनबी की शाखा है। रात को बैंक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी देर बाद धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। सुबह लगभग तीन बजे आग पर काबू पा लिया।
आग लगने की सूचना पाकर बैंक के कर्मचारी बेचन प्रसाद रात में ही मौके पर पहुंच गए। सुबह 5 बजे बैंक मैनेजर दीनानाथ भी वहां पहुंच गए।
बैंक मैनेजर ने बताया कि आग से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। इसमें शापिंग मशीन, 3 कंप्यूटर, 2 एसी, कुर्सियां एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान शामिल हैं। दो केबिन भी आग की भेंट चढ़ गए। उन्होंने जरूरी प्रपत्र व कैश भी चेक किया जो सुरक्षित हैं। नुकसान का आकलन अभी चल रहा है।
आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग भी बैंक पहुंच गए। मैनेजर के आने के बाद लोगों ने उनसे नुकसान के बारे में पूछा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंदर बैंक कर्मियों के बैठने के स्थान पर भी नुकसान हुआ है। काफी देर तक वहां लोगों का जमावड़ा रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular