Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeजालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, 15 लाख का माल जलकर...

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, 15 लाख का माल जलकर हुआ खाक

अवधनामा संवाददाता

उरई (जालौन)। जालौन में देर रात को कालपी इलाके में स्थित हैंड मेड कागज फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कागज फैक्ट्री को अपनी जद में ले लिया। जिससे फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी।
आग की लपटें देख फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। आग लगने की सूचना पर कालपी तथा उरई से दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग को काबू में पाया। मगर तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने की घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तरीबुलदा इलाके की है। कालपी नगर के इंडस्ट्री एरिया में सीमा शर्मा पत्नी शिवकुमार शर्मा की ओम शिव हरी कॉटन पल्प एंड बोर्ड की हैंड मेड फैक्ट्री स्थापित है। यहां हर रोज की तरह मजदूर अपना काम कर रहे थे। तभी रात 9 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। जिस ओर कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। जिससे आग धीरे-धीरे बढ़ते हुये फैक्ट्री में रखे कागज के गोदाम तक जा पहुंची।
जिससे आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे बढ़ते देख काम करने वाले मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने समर से आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग की बढ़ती लपटों को देख तत्काल फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालपी से दमकल विभाग के अधिकारी महेंद्र प्रसाद बाजपेई अपनी टीम के साथ आग बुझाने मौके पर पहुंचे।
मगर आग को बढ़ते देख उन्होंने उरई से दमकल की एक और गाड़ी को बुलाया। जिस पर दो गाड़ियों की मदद से लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद दमकल कर्मी इस आग पर काबू पा सके।
मगर आग के कारण फैक्ट्री में रखा 15 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया। वहीं कालपी के दमकल विभाग के अधिकारी महेंद्र प्रसाद बाजपेई ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है। साथ ही फैक्ट्री मालिक के अनुसार इसमें 15 लाख रुपए का माल रखा हुआ था। जो जलकर खाक हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular