अज्ञात कारणों से रुई की दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान

0
19
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत स्थित जिला पंचायत मार्केट में रूई की दुकान में कल शाम करीब 6:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया और  दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। डुमरियागंज स्थित जिला पंचायत जिला परिषद मार्केट में रविंद्र गुप्ता की राई ,चादर, गद्दा, रजाई व कपड़े की दुकान है उनके बगल सोनू की रूई, चद्दर व गद्दा की दुकान है वहीं बगल में रिज्वीआई क्लिनिक भी है रविंद्र गुप्ता की दुकान में शाम को  आग लग गई देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धू-धू कर दुकान जलने लगी आग की लपटें इतनी विकराल थी कि अगल- बगल के दो अन्य दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था जो कुछ बचा वह भी झुलस कर बेकार हो गया रविंद्र गुप्ता ने बताया कि उनका करीब 10 लख रुपए से अधिक का सामान व बिक्री का नकदी रुपये  गल्ले में था सब जलकर नुकसान हो गया है।
वहीं रिज्वी आई क्लीनिक के डॉक्टर तनवीर रिज़वी  बताया कि उनके करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का सामान नुकसान हुआ वहीं बगल में सोनू वर्मा ने बताया कि उनका करीब 50 से 60 हजार रुपए के समान का नुकसान हुआ है। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया है। मौके पर नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्ता व लेखपाल संजय वरुण पहुँच कर नुकसान का आंकलन करते नज़र आये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here