जनपद की उरई कोतवाली क्षेत्र के माहिल तालाब स्थित एक फर्नीचर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से बुधावार देर रात आग लग गई। आग लगने से दुकानदार का लाखाें का सामान जलकर खाक हाे गया। पहले दाे घंटे तक आग लगने की जानकारी न होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी।
रात के समय पड़ोसी दुकानदार की सूचना पर फर्नीचर दुकान के मालिक शुभम गुप्ता मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आग की सूचना पुलिस व फायर कर्मियों को दी। शुभम ने बताया कि जानकारी देने के बावजूद फायर टीम नहीं पहुंची। उनकी दुकान का करीब 50 लाख रुपये का सामान आग में जलकर खाक हाे गया। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हाेंने ही आग को बुझाया। उन्हाेंने बताया कि संभवत: रात में तेज वोल्टेज आ जाने के कारण मीटर में शार्ट सर्किट होने से आग लगी। बिजली विभाग से शिकायत की थी लेकिन सुबह तक मौके पर काेई नहीं आया।