अज्ञात कारणों से कास्मेटिक की दुकान में लगी आग।

0
30
खुटहन (जौनपुर)खुटहन बाज़ार कास्मेटिक की दुकान में भोर अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग लाखों रुपए से कास्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया।
खुटहन बाजार के जौनपुर रोड़ पर मोनू यादव कैराडीह गांव निवासी रोज की भली भारत दुकान बंद करके अपने घर चले गए सुबह अचानक दुकान में दुआ निकालने लगा अगल-बगल के लोगों ने देख शोर मचाया और दुकानदार को सूचना दिया जब तक लोग समझ पाए दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने पावर तले जमीन खिसक गई। खुटहन चौराहे पर स्थित राधाकृष्ण कास्मेटिक की दुकान में सुबह भोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आधे से अधिक सामान जलकर खाक हो गया गलीमत रही कि और पीछे तक आग नही लगी क्योंकि पीछे कपड़े भी रखे हुए थे वहां आग पहुँचती तो और भी नुकसान हो सकता था दुकानदार ने बताया कि पांच लाख से अधिक रुपये के समान होते का नुकसान हुआ है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here