बांसी सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली के बांसी कस्बे में बुधवार को एक ब्यूटी पार्लर की दुकान में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें मकान में रखा लाखों से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।
बांसी कस्बे के आर्य नगर वार्ड स्थित टेकधर बाबा मंदिर के पीछे सरिता सखी ब्यूटी पार्लर के नाम से चल रहे मकान के द्वितीय एवं तृतीय तल पर सोमवार दोपहर दो बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई।
आग की सूचना लगते ही मोहल्ले वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। साथ ही स्थानीय कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।
कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। सरिता सखी ब्यूटी पार्लर के मालिक अमितेश गुप्ता ने बताया पहले इसी मकान में ब्यूटी पार्लर चलता था। लेकिन यहा गली सकरी होने के कारण यह दुकान बांसी नौगढ़ मार्ग स्थित अर्बन बैंक के बगल में संचालित है।
लेकिन ब्यूटी पार्लर का पूरा सेटअप का सामान यहीं पर रखा गया था। साथ ही कमरे में घर गृहस्ती के सामान के साथ नकदी रुपए भी जलकर राख हो गया। इस संबंध में बांसी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि घर के लोग बाहर थे। मकान बंद था अचानक शॉर्टसर्किट से आग लग गई जिसमें घर का सामान जल गया। अब आग बुझा दी गई है।